यूपी में छात्रा की खुदकुशी मामले में प्रियंका गांधी ने CM योगी से की तत्काल कार्रवाई की मांग

By भाषा | Updated: November 30, 2019 15:16 IST2019-11-30T15:14:13+5:302019-11-30T15:16:39+5:30

प्रियंका ने पत्र में आरोप लगाया है कि घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या इस मामले में किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है?

Priyanka gandhi demands immediate action from Yogi Adityanath in the student's suicide case | यूपी में छात्रा की खुदकुशी मामले में प्रियंका गांधी ने CM योगी से की तत्काल कार्रवाई की मांग

लगभग दो माह पहले मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में एक 17 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Highlightsघटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी पिछले दिनों इस लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की कथित खुदकुशी मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

प्रियंका ने पत्र में आरोप लगाया है कि घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या इस मामले में किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई का आदेश दें।

लगभग दो माह पहले मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में एक 17 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी पिछले दिनों इस लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी। 

Web Title: Priyanka gandhi demands immediate action from Yogi Adityanath in the student's suicide case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे