सकारात्मक बदलाव के लिए बीएफसी की दूत बनीं प्रियंका चोपड़ा

By भाषा | Updated: November 17, 2020 16:53 IST2020-11-17T16:53:47+5:302020-11-17T16:53:47+5:30

Priyanka Chopra becomes the ambassador of BFC for positive change | सकारात्मक बदलाव के लिए बीएफसी की दूत बनीं प्रियंका चोपड़ा

सकारात्मक बदलाव के लिए बीएफसी की दूत बनीं प्रियंका चोपड़ा

मुंबई, 17 नवंबर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटिश फैशन काउंसिल (बीएफसी) ने उन्हें सकारात्मक बदलाव के लिए अपना दूत नियुक्त किया है।

अभिनेत्री ने एक ट्वीट में बताया कि वह बीएफसी से जुड़ेंगी और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने में फैशन को सकारात्मक प्लेटफॉर्म के रूप में बढ़ावा देने में संगठन के प्रयासों को अपना सहयोग देंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘सकारात्मक बदलाव के लिए ब्रिटिश फैशन काउंसिल के साथ उसके दूत के रूप में जुड़कर खुश हूं। फैशन हमेशा ही लोकप्रिय संस्कृति की नब्ज रहा है और संस्कृतियों को जोड़ने तथा लोगों को एक साथ लाने की क्षमता के साथ एक शक्तिशाली ताकत हो सकता है।’’

बीएफसी दूत के रूप में चोपड़ा फैशन उद्योग के भीतर सर्वश्रेष्ठ चलनों का प्रचार करके और इस संबंध में जागरूकता फैलाकर समूह का सहयोग करेंगी।

बीएफसी की कार्यकारी अधिकारी कैरोलिन रश ने कहा कि बोर्ड में चोपड़ा के शामिल होने से वे खुश हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Chopra becomes the ambassador of BFC for positive change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे