लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में दिलाई सदस्यता

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 19, 2019 13:55 IST

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए शुक्रवार को सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता दिलाई।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस की फायरब्रांड प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।प्रियंका ने कहा, 'मुंबई मेरी जन्मभूमि ही नहीं, कर्मभूमि भी है।'

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए शुक्रवार को सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि मैं प्रियंका का स्वागत करता हूं। इस मौके पर प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी से टिकट ना मिलने से पैदा हुई नाराजगी की बात का खंडन किया है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आज जितने सम्मान से शिवसेना ने परिवार के सदस्य के रूप में जोड़ा है उससे मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा, 'मुंबई मेरी जन्मभूमि ही नहीं, कर्मभूमि भी है।' उन्होंने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकलने के बाद मेरे ट्विटर अकाउंट को नहीं छोड़ा जाएगा। मेरी विचारधारा पर सवाल उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये सब सोचते हुए भी अपने मुद्दों के लिए मैंने शिवसेना के साथ काम करने का मन बनाया है।

प्रियंका ने कहा कि मुंबई की होने के नाते शिवसेना के प्रति बचपन से मेरा जुड़ाव रहा है। मेरा मन परिवर्तन नहीं हुआ है। मैं बिना किसी उम्मीद के शिवसेना के साथ जुड़ी हूं। मैंने कांग्रेस पार्टी में भी 10 साल बिना की रिवार्ड की उम्मीद के काम किया है।

इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा करते हुए ट्विटर पर देशवासियों का आभार जताया है।  प्रियंका चतुर्वेदी ने 17 अप्रैल को पार्टी के एक फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था कि कांग्रेस में अपना खून-पसीना देने वालों की जगह लंपट और गुंडो को तरजीह दी जा रही है। यह देखना बेहद दुखद है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने इस्तीफे में क्या लिखा

प्रियंका चतुर्वेदी ने इस्तीफे में राहुल गांधी को संबोधित करते हुए लिखा, 'मैं ये इस्तीफा बेहद भारी मन से लिख रही हूं। मैंने 10 साल पहले यूथ कांग्रेस के साथ शुरुआत की थी। मैं पार्टी की लिबरल, प्रोग्रेसिव और इंक्लूसिव राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित थी। मैंने इन वर्षों के दौरान जी-जान से पार्टी की सेवा की है और बदले में किसी पुरस्कार की चाहत नहीं की।'

प्रियंका ने आगे लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों से कई ऐसे घटनाक्रम हुए जिसने एहसास करा दिया कि संगठन को मेरी सेवाओं की कद्र नहीं है।'

उन्होंने लिखा, 'मुझे दुःख इस बात का है कि महिलाओं की सुरक्षा, अस्मिता और सशक्तिकरण की पार्टी की विचारधारा और आपकी कार्रवाई के निर्देश भी पार्टी के कई सदस्यों के व्यवहार में नहीं दिखते।'

प्रियंका ने लिखा कि उनके साथ पार्टी की ड्यूटी के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने गंभीर दुर्व्यवहार किया। लेकिन चुनाव के माहौल में पार्टी ने इस घटना को दरकिनार कर दिया। इस बात ने मुझे कांग्रेस पार्टी के बाहर अपनी संभावनाएं खोजने पर विवश किया।

टॅग्स :प्रियंका चतुर्वेदीलोकसभा चुनावशिव सेनाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि