प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र से महिलाओं को अपमानित करने वाले ऐप के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा

By भाषा | Published: July 30, 2021 05:21 PM2021-07-30T17:21:38+5:302021-07-30T17:21:38+5:30

Priyanka Chaturvedi asks Center to take strict action against apps that humiliate women | प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र से महिलाओं को अपमानित करने वाले ऐप के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा

प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र से महिलाओं को अपमानित करने वाले ऐप के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा

मुंबई, 30 जुलाई शिवसेना ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं को लक्षित कर उनका अपमान करने वाले ऐप के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में शिव सेना की राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले यूट्यूब चैनल ने एक समुदाय विशेष की महिलाओं की “नीलामी का सीधा प्रसारण” किया था जिस पर शारीरिक सौंदर्य पर ‘रेटिंग’ दी गई थी। चतुर्वेदी ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणियां भी अपलोड की गई थीं।

पत्र में कहा गया कि हाल में एक अन्य ऐप में पत्रकारों समेत कई महिलाओं को परेशान करने की नीयत से उनकी अनुमति के बगैर उनकी तस्वीरें अपलोड की गई थीं जिसके बाद उनमें से कई पीड़िताओं ने अपने सोशल मीडिया खाते बंद कर दिए थे।

चतुर्वेदी ने कहा कि इन दोनों घटनाओं के संबंध में दिल्ली और नोएडा पुलिस ने मामले दर्ज किये थे लेकिन कड़े कानून न होने के कारण ऐसे कृत्य करने वालों के हौंसले बुलंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Chaturvedi asks Center to take strict action against apps that humiliate women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे