गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करें असम के निजी विश्वविद्यालय: राज्यपाल

By भाषा | Updated: December 18, 2021 18:06 IST2021-12-18T18:06:34+5:302021-12-18T18:06:34+5:30

Private universities in Assam should focus on quality research and teaching: Governor | गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करें असम के निजी विश्वविद्यालय: राज्यपाल

गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करें असम के निजी विश्वविद्यालय: राज्यपाल

गुवाहाटी, 18 दिसंबर असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने निजी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों से राज्य को शिक्षा क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान तथा शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है।

उन्होंने देश के विकास के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने के मामले में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर भी जोर दिया।

राज्य के छह निजी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति मुखी ने कुलपतियों और उपाध्यक्षों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ''शिक्षा किसी राष्ट्र के विकास का केंद्रीय स्तंभ है। मजबूत नैतिक मूल्यों और देशभक्ति के साथ नौकरी के लिए तैयार स्नातकों को बनाने के मामले में शिक्षा की प्रभावशीलता किसी राष्ट्र के भविष्य को निर्धारित करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private universities in Assam should focus on quality research and teaching: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे