निजी तेल कंपनी का कर्मचारी 102 दिन बाद रिहा, उल्फा ने किया था अपहरण

By भाषा | Updated: April 3, 2021 23:32 IST2021-04-03T23:32:31+5:302021-04-03T23:32:31+5:30

Private oil company employee released after 102 days, ULFA kidnapped | निजी तेल कंपनी का कर्मचारी 102 दिन बाद रिहा, उल्फा ने किया था अपहरण

निजी तेल कंपनी का कर्मचारी 102 दिन बाद रिहा, उल्फा ने किया था अपहरण

गुवाहाटी, तीन अप्रैल उल्फा ने अरुणाचल प्रदेश से एक निजी तेल कंपनी के दो कर्मचारियों को अगवा कर लिया था और उनमें से एक को 102 दिनों के बाद रिहा कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

असम राइफल्स द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिण अरुणाचल प्रदेश में बल के एक गश्ती दल ने शनिवार को चांगलांग जिले में भारत-म्यांमा सीमा पार करते हुए एक व्यक्ति को रोका।

बयान के अनुसार, ‘‘व्यक्ति की पहचान क्विप्पो ऑयल एंड गैस इंफ्रा लिमिटेड के कर्मचारी प्रणव कुमार गोगोई के रूप में हुई, जिसे उल्फा (आई) द्वारा 21 दिसंबर 2020 को अरुणाचल प्रदेश के इनाऊ से अगवा कर लिया गया था। व्यक्ति को लोंगवी में अरुणाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है।’’

बिहार के रहने वाले दूसरे कर्मचारी राम कुमार का अभी पता नहीं चला है।

उल्फा (आई) ने उनके अपहरण की जिम्मेदारी ली थी, हालांकि, समूह ने रिहाई पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 51 वर्षीय अपहृत कर्मचारी शनिवार दोपहर लोंगवी गांव में मिले और जयरामपुर पुलिस थाने में बयान दर्ज कराने के बाद, उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private oil company employee released after 102 days, ULFA kidnapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे