आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की मंजूरी के विरोध में जींद में निजी चिकित्सकों ने कामकाज ठप रखा
By भाषा | Updated: December 11, 2020 19:00 IST2020-12-11T19:00:23+5:302020-12-11T19:00:23+5:30

आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की मंजूरी के विरोध में जींद में निजी चिकित्सकों ने कामकाज ठप रखा
जींद, 11 दिसंबर केन्द्र सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की मंजूरी दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को हरियाणा के जींद जिले में निजी चिकित्सकों ने कामकाज ठप रखा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर जिले में लगभग 160 से अधिक निजी चिकित्सालय बंद रहे।
आईएमए जिला प्रधान डा. अजय गोयल तथा महासचिव डा. सुशील मंगला ने स्नातकोत्तर डिग्री के दौरान आयुर्वेद चिकित्सकों को सामान्य सर्जरी का प्रशिक्षण देने को लेकर केन्द्र सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस फैसले को वापस लिया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।