‘फेस्टिवल सीजन’ के नाम पर निजी विमानन कंपनियां यात्रियों को लूट रहीं हैं, भाकपा ने कहा, केंद्र सरकार कार्रवाई करे

By भाषा | Updated: March 2, 2020 17:51 IST2020-03-02T17:51:02+5:302020-03-02T17:51:02+5:30

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने सोमवार को कहा कि निजी विमानन कंपनियों के लिये त्याहारों का समय यात्रियों को लूटने का नया तरीका बन गया है। इसमें विमानन कंपनियां सामान्य दिनों की तुलना में यात्रियों से ‘फेस्टिवल सीजन’ के नाम पर अधिक किराया वसूलने लगती हैं।

Private airlines are looting passengers in the name of 'festival season', CPI said, central government should take action | ‘फेस्टिवल सीजन’ के नाम पर निजी विमानन कंपनियां यात्रियों को लूट रहीं हैं, भाकपा ने कहा, केंद्र सरकार कार्रवाई करे

सरकार को इस मामले में तत्काल दखल देना चाहिए। 

Highlightsराजधानी से प्रमुख शहरों की हवाई यात्रा का किराया सामान्य किराये की तुलना में तीन गुना तक बढ़ा दिया है। विमानन कंपनियों और भारत सरकार के बीच हुए सेवा शर्तों संबंधी समझौते का सरासर उल्लंघन है।

भाकपा ने निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों पर त्योहार के नाम पर यात्रियों से नियमों की अनदेखी कर बढ़ा हुआ किराया वसूलने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की है।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने सोमवार को कहा कि निजी विमानन कंपनियों के लिये त्याहारों का समय यात्रियों को लूटने का नया तरीका बन गया है। इसमें विमानन कंपनियां सामान्य दिनों की तुलना में यात्रियों से ‘फेस्टिवल सीजन’ के नाम पर अधिक किराया वसूलने लगती हैं।

अनजान ने नागर विमानन मंत्री का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट करते हुए कहा कि होली के दौरान निजी विमानन कंपनियों ने विभिन्न राज्यों की राजधानी से प्रमुख शहरों की हवाई यात्रा का किराया सामान्य किराये की तुलना में तीन गुना तक बढ़ा दिया है।

उन्होंने आगामी सात मार्च को मुंबई से लखनऊ का किराया 15 हजार रुपये वसूले जाने की घटना का हवाला देते हुये कहा कि यह निजी विमानन कंपनियों और भारत सरकार के बीच हुए सेवा शर्तों संबंधी समझौते का सरासर उल्लंघन है।

अनजान ने कहा कि सामान्य दिनों में मुंबई से लखनऊ का किराया छह हजार रुपये है। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों से पहले विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की प्रवृत्ति सामान्य हो गई है। इसे देखते हुए सरकार को इस मामले में तत्काल दखल देना चाहिए। 

Web Title: Private airlines are looting passengers in the name of 'festival season', CPI said, central government should take action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे