सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मे निवेश को प्राथमिकता दी जाए : डब्ल्यूएचओ

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:07 IST2021-12-14T17:07:35+5:302021-12-14T17:07:35+5:30

Prioritize investment in primary health care for universal health coverage: WHO | सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मे निवेश को प्राथमिकता दी जाए : डब्ल्यूएचओ

सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मे निवेश को प्राथमिकता दी जाए : डब्ल्यूएचओ

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों से सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बुनियाद के तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मजबूत करने को लेकर निवेश बढ़ाने का अनुरोध किया है।

साथ ही, डब्ल्यूएचओ ने यह जिक्र किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल महामारी के खिलाफ बेहतर तैयारी करने और उससे निपटने में सक्षम बनाने में एक अहम भूमिका निभाती है।

डब्ल्यूएचओ के एक बयान के मुताबिक , डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) प्रणालियां कोविड-19 महामारी का बेहतर तरीके से और त्वरित मुकाबला करने में सक्षम हैं, जबकि आवश्यक सेवाओं को न्यूनतम व्यवधान के साथ बरकरार रखा गया। ’’

बयान में कहा गया है कि क्षेत्रीय निदेशक ने एक उच्च स्तरीय डिजिटल बैठक में यह कहा, जिसमें सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्री सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाने के लिए और पीएचसी के लिए दक्षिण पूर्व क्षेत्रीय रणनीति पेश करने को लेकर शामिल हुए थे।

बैठक में मंत्रियों ने सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के लिए पीएचसी के महत्व पर जोर दिया।

डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा बदलाव करने की जरूरत है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल आजीवन उपलब्ध कराया जाए, जिसमें रोगों से बचाव और कल्याण पर जोर हो...जो लोगों व समुदायों की व्यापक जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prioritize investment in primary health care for universal health coverage: WHO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे