दिल्ली के स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने नर्सरी दाखिला कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:52 IST2021-02-10T21:52:03+5:302021-02-10T21:52:03+5:30

Principals of Delhi schools welcomed the announcement of nursery admission program | दिल्ली के स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने नर्सरी दाखिला कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया

दिल्ली के स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने नर्सरी दाखिला कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 10 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने नर्सरी दाखिला कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने दिल्ली में 18 फरवरी से नर्सरी के लिए दाखिले शुरू होने की बुधवार को घोषणा की, जिसके बाद चिंतित अभिभावकों को थोड़ी राहत मिली है।

अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी को शुरू होगी और आवेदन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार मार्च है। पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी और अगर जरूरत हुई तो, दूसरी सूची 27 मार्च को जारी की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया 31 मार्च को सम्पन्न होगी।

दिल्ली में आमतौर पर करीब 1700 स्कूलों में नर्सरी के लिए दाखिलें नवम्बर माह के आखिरी सप्ताह में शुरू होते रहे हैं।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दिसम्बर में कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजर स्कूलों के नौ महीने से बंद होने के कारण नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया को रद्द करने के प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था।

हालांकि, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया रद्द करने से इनकार कर दिया था।

एमआरजी स्कूल, रोहिणी की प्रधानाचार्य प्रियंका बरारा ने कहा, “दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने अगले सप्ताह नर्सरी दाखिले शुरू करने के बारे में घोषणा करके लाखों छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षक इस कदम से काफी खुश हैं और अपने आप को बच्चों के नए बैच का स्वागत करने के लिए तैयार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, “चूंकि सरकार इस वर्ष नर्सरी दाखिले को खत्म करने की संभावना पर विचार कर रही थी, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से अभिभावक और शिक्षक इस बात को लेकर चिंतित हो रहे थे कि बच्चे का पूरा एक साल बेकार चला जाएगा। हमें खुशी है कि प्रशासन ने हमारी चिंताओं पर ध्यान दिया और एक सकारात्मक कदम उठाया।’’

मॉडर्न स्कूल, शालीमार बाग की प्रधानाचार्य अल्का कपूर ने कहा, “शिक्षा निदेशालय ने पहले ही चीजों को लेकर तैयारी कर ली थी और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि दाखिला के समय ज्यादा परेशानी न हो। एक चीज जो केवल स्कूलों के अधिकार क्षेत्र में छोड़ दी गई है, जो है एक निष्पक्ष, उचित और पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया तैयार करने की जिम्मेदारी। हम एक लॉटरी प्रणाली के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया आयोजित करेंगे क्योंकि यह नर्सरी कक्षा के लिए दाखिला की सबसे उपयुक्त प्रक्रिया है।”

अभिभावकों ने भी दिल्ली सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Principals of Delhi schools welcomed the announcement of nursery admission program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे