प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने चिकित्सा अपशिष्ट के शुरुआती स्तर पर निस्तारण की वकालत की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:10 IST2021-08-14T20:10:01+5:302021-08-14T20:10:01+5:30

Principal Scientific Advisor advocates early disposal of medical waste | प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने चिकित्सा अपशिष्ट के शुरुआती स्तर पर निस्तारण की वकालत की

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने चिकित्सा अपशिष्ट के शुरुआती स्तर पर निस्तारण की वकालत की

नयी दिल्ली, 14 अगस्त प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने शनिवार को चिकित्सा अपशिष्ट (बायो-मेडिकल वेस्ट) को शुरुआती स्तर पर निस्तारित करने की जरूरत बताई।

अपने कार्यालय द्वारा ‘वेस्ट टू वेल्थ’ (कचरे से धन) मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता सारथी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय राघवन ने कहा कि जैव-चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण पर बहुत स्पष्ट नियम हैं और समस्या यह नहीं है कि चिकित्सा अपशिष्ट का क्या किया जाना है।

उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान बड़ी मात्रा में पैदा हो रहे चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण के संबंध में एक प्रश्न पर कहा, ‘‘आपको सुइयों को उनके कंटेनरों में रखकर विशेष तरीके से तोड़ना होगा। महामारी के दौरान इस्तेमाल कपड़ों को भट्टियों में डालने से पहले किसी अन्य तरीके से निस्तारित करना होगा।’’

राघवन ने कहा कि इनका निस्तारण दोनों ही तरह से बहुत महत्वपूर्ण है। एक तो सुरक्षा कारणों से ये अहम हैं और दूसरा, इन्हें निस्तारित करने वालों को विषैले या संक्रामक सामान को नहीं छूना पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Principal Scientific Advisor advocates early disposal of medical waste

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे