प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य नेताओं ने केजरीवाल को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:34 IST2021-08-16T17:34:16+5:302021-08-16T17:34:16+5:30

Prime Minister, Union Ministers and other leaders wish Kejriwal on his birthday | प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य नेताओं ने केजरीवाल को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी

प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य नेताओं ने केजरीवाल को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 16 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजनयिकों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने बधाई दी । केजरीवाल सोमवार को 53 साल के हो गये ।

हरियाणा के भिवानी जिले के सिवनी गांव में केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था। केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बधाई देने वालों का धन्यवाद किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई । ईश्वर उन्हें चिरायु बनायें और स्वस्थ रखें ।’’

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई । मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं चिरायु होने की कामना करता हूं ।’’

केजरीवाल को सबसे पहले जन्मदिन की बधाई देने वालों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा शामिल हैं ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल को ट्वीट कर बधाई दी । उन्होंने लिखा, ‘‘केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई । मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं ।’’

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पत्तोन ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि आप प्रमुख के अच्छे स्वास्थ्य एवं चिरायु होने की कामना करता हूं ।

गडकरी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन के मौके पर दिल से बधाई । मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं चिरायु होने की कामना करता हूं ।’’’

भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने ट्वीट कर केरजीवाल को बधाई दी और कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी आपको जन्मदिन की हर्दिक शुभकामनायें । आप प्रसन्न एवं स्वस्थ्य रहें ।’’

दिल्ली के भाजपा सांसद एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी आप नेता को जन्मदिन की बधाई दी ।

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister, Union Ministers and other leaders wish Kejriwal on his birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे