प्रधानमंत्री पुडुचेरी में 25 फरवरी को चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे

By भाषा | Published: February 20, 2021 09:58 PM2021-02-20T21:58:47+5:302021-02-20T21:58:47+5:30

Prime Minister to lay the foundation stone for the four-lane highway project in Puducherry on 25 February | प्रधानमंत्री पुडुचेरी में 25 फरवरी को चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री पुडुचेरी में 25 फरवरी को चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे

पुडुचेरी,20 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी के अपने दौरे पर 2,000 करोड़ रुपए की लागत वाली चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह परियोजना वेल्लुपुरम में कराइकल जिले से नागपट्टिनम राजमार्ग तक होगी।

प्रधानमंत्री जेआईपीएमईआर की कराईकल शाखा के परिसर और सागर माला योजना के तहत विकसित किए जा रहे 44 करोड़ रुपये लागत वाले छोटे बंदरगाह की भी आधारशिला रखेंगे।

वह पुडुचेरी नगरपालिका कार्यालय (माइरे) की पुनर्निर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसे तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजना के तहत 14.83 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

इससे पहले इमारत का उद्घाटन 11 फरवरी को होना था।

इसबीच केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी जेआईपीएमईआर में सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा को अहम बताया और आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पुडुचेरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन ऐतहासिक जीत हासिल करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister to lay the foundation stone for the four-lane highway project in Puducherry on 25 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे