किसानों के साथ गतिरोध दूर करने के लिए आगे आएं प्रधानमंत्री : गहलोत

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:13 PM2020-12-01T16:13:59+5:302020-12-01T16:13:59+5:30

Prime Minister should come forward to remove deadlock with farmers: Gehlot | किसानों के साथ गतिरोध दूर करने के लिए आगे आएं प्रधानमंत्री : गहलोत

किसानों के साथ गतिरोध दूर करने के लिए आगे आएं प्रधानमंत्री : गहलोत

जयपुर, एक दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलनरत किसानों को बातचीत के लिए बुलाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही दिशा में उठाया गया कदम बताते हुए मंगलवार को कहा कि गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे आना चाहिए।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘किसान यूनियनों को बातचीत के लिए केंद्र का आमंत्रण सही दिशा में उठाया गया कदम है लेकिन यह बहुत देरी से उठाया गया। इस आंदोलन को लेकर न केवल देश, बल्कि उन अन्य देशों में भी चिंता बढ़ रही है जहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री को अगुवाई करनी चाहिए। किसानों की उचित मांगें माननी होंगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र के मंत्रियों की आज किसान नेताओं से दिल्ली में बात हो रही है। पहले यह बातचीत तीन दिसंबर को निर्धारित थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister should come forward to remove deadlock with farmers: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे