लोकसभा चुनाव 2019 का आज फैसले का दिन है। किसकी होगी हार और किसकी बनेगी सरकार, इसका फैसला आज हो जाएगा। देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को जबरदस्त बहुमत मिला रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मीडिया से रुबरु हुई हैं।
गांधीनगर में अपने घर से बाहर निकलकर मोदी की मां ने मीडिया के सामने आभार व्यक्त किया है। उनके साथ परिवार के लोग भी थे। मां के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने हाथ जोड़कर अभिनंदन जताया है।
मोदी वाराणसी से रुझानों में चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एनडीए भी बहुतमत पाती दिख रही है। ऐसे में बेटे को फिर से पीएम बनते देख मां की खुशी देखते बन रही है यही कारण है सभी के सामने आकर आभार जताया है। इस दौरान वहां मोदी मोदी के नारे भी जनकर लग रहे थे।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अपना वोट डाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोट डालने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे थे। मां से आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी वोट डालने गए थे।