भारी बारिश के चलते टला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा

By भाषा | Published: July 17, 2018 10:44 PM2018-07-17T22:44:21+5:302018-07-17T22:44:21+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जुलाई को निर्धारित गुजरात की यात्रा राज्य के कई इलाकों के भारी बारिश होने के कारण टाल दी गयी है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज यह जानकारी दी। 

Prime Minister Narendra Modi's Gujarat visit canceled due to heavy rains | भारी बारिश के चलते टला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा

भारी बारिश के चलते टला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा

नई दिल्ली, 17 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जुलाई को निर्धारित गुजरात की यात्रा राज्य के कई इलाकों के भारी बारिश होने के कारण टाल दी गयी है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज यह जानकारी दी। 

राज्य सरकार द्वारा पूर्व में घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को वलसाड , जूनागढ़ और गांधीनगर जाने वाले थे। 

रूपाणी ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने यात्रा टाल दी ताकि वलसाड और जूनागढ़ जिलों में राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित ना हों। दोनों जिले भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 

उन्होंने कहा , ‘‘ चूंकि वलसाड और जूनागढ़ भारी बारिश से प्रभावित हैं , पूरा प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में व्यस्त है। इसलिए प्रधानमंत्री ने 20 जुलाई को होने वाली अपनी यात्रा टालने का फैसला किया ताकि प्रशासन उनके कार्यक्रमों की तैयारी में व्यस्त ना हो। ’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय गुजरात में लगातार हो रही बारिश से पैदा हो रही स्थिति को लेकर राज्य सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने चिंता जतायी है और अपनी यात्रा टालने का फैसला किया। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi's Gujarat visit canceled due to heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे