लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर सीधा हमला, बोले- "कांग्रेस अध्यक्ष तो हैं, लेकिन दुनिया जानती है कि रिमोट किसके पास है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 28, 2023 09:12 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में मल्लिकार्जुन खड़गे पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष तो अवश्य हैं, लेकिन यह बात दुनिया से नहीं छुपी है कि कांग्रेस का "रिमोट कंट्रोल" किसके पास है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनके गृह प्रदेश कर्नाटक में जमकर हमला बोलाखड़गे जी कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन दुनिया जानती है कि कांग्रेस का "रिमोट कंट्रोल" किसके पास हैपीएम मोदी का आरोप कांग्रेस ने हमेशा से कर्नाटक के नेताओं का अपमान किया है

बेलगावी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनके गृह प्रदेश कर्नाटक में जमकर हमला बोला और साथ में पीएम मोदी ने गांधी परिवार को भी नहीं बख्शा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को बेलगावी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पर व्यंग्य में हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष तो अवश्य हैं, लेकिन यह बात दुनिया से नहीं छुपी है कि कांग्रेस का "रिमोट कंट्रोल" किसके पास है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में रविवार को छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस की यह कैसी परंपरा है कि उसने अपने सबसे वरिष्ठ सदस्य (मल्लिकार्जुन खड़गे) को चिलचिलाती धूप में बिना छतरी के बैठाये रखा, दुख है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कहे जाने वाली कांग्रेस में बुजुर्गों का ऐसा सम्मान किया जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मेरे मन में मल्लिकार्जुन खड़गे जी के प्रति बहुत सम्मान है, कर्नाटक के इस राजनेता के पास लगभग 50 वर्षों का संसदीय या विधायिका का अनुभव है। उन्होंने वो सब कुछ किया, जो लोगों की जनसेवा के लिए किया जाना चाहिए। लेकिन मैं छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन को देखकर दुखी था कि पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी के साथ कैसा व्यवहार किया गया। वो न केवल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं बल्कि उम्र में भी कई और नेताओं से वरिष्ठ हैं। उसके बाद भी उन्हें चिलचिलाती धूप में किसी ने एक छतरी तक नहीं दी।"

उन्होंने भाषण में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ में मौसम गर्म था, वहां मौजूद सभी को गर्मी लग रही थी लेकिन दुखद है कि उस गर्मी में भी कांग्रेस प्रमुख और उम्र में बड़े खड़गे जी को एक छतरी तक नहीं दी गई क्योंकि छतरी की छाया तो बगल में खड़े किसी के और के लिए थी।"

पीएम मोदी ने कहा कि इसे देखने से साफ पता चलता है कि खड़गे जी तो महज नाम के कांग्रेस प्रमुख और उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया। उसे देखकर कोई भी आसानी से समझ सकता है कि कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।

बेलगावी में रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से कर्नाटक और यहां से आने वाले अपने नेताओं का अपमान किया है। इंदिरा गांधी से समय की कांग्रेस और परिस्थितियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के दिल्ली के नेता हमेशा से कर्नाटक के नेताओं का अपमान करते रहे हैं क्योंकि ये उनकी पुरानी संस्कृति का हिस्सा है। इतिहास गवाह है कि कैसे कांग्रेस के प्रमुख परिवार के सामने एस निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल जी जैसे नेताओं का अपमानित किया गया था।"

भाषण को खत्म करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस के लोग इतने निराश हैं कि उन्हें लगता है कि जब तक मोदी जीवित है,वे कुछ नहीं कर सकते हैं। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेसBJPकर्नाटकराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित