प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ईस्टर की शुभकामनाएं, कोरोना महामारी को लेकर की प्रार्थना

By गुणातीत ओझा | Published: April 12, 2020 10:00 AM2020-04-12T10:00:57+5:302020-04-12T10:59:23+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रार्थना की कि यह दिन कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने के लिए और ताकत प्रदान करे।

Prime Minister Narendra Modi wishes Easter pray for Corona epidemic | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ईस्टर की शुभकामनाएं, कोरोना महामारी को लेकर की प्रार्थना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने प्रार्थना की कि यह दिन कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने के लिए और ताकत प्रदान करे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रार्थना की कि यह दिन कोविड-19 से सफलतापूर्वक निपटने के लिए और ताकत प्रदान करे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ईस्टर के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम ईसा मसीह के महान विचारों, खासकर गरीबों और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की उनकी दृढ प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर करे कि यह ईस्टर हमें कोविड-19 से सफलतापूवर्क निपटने और स्वस्थ ग्रह का निर्माण करने के लिए और ताकत प्रदान करे।’’ इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि और तमाम आवश्यक मुद्दों पर मुख्यमंत्रिय से उनकी राय जानी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन के उल्लंघन को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने और लोगों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने को कहा है। सीएम के साथ बैठक के दौरान जो बात सबसे महत्वपूर्ण थी, वह यह कि पीएम ने 'जान है तो जहान है' की जगह इस बार 'जान भी, जहान भी' पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत, 909 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 909 मामले सामने आए हैं। अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 273 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 8356 मामलों में से 7367 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 715 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 127 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi wishes Easter pray for Corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे