प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, झारखंड के लोगों को बड़ी सौगात

By आकाश चौरसिया | Published: September 15, 2024 11:13 AM2024-09-15T11:13:25+5:302024-09-15T11:48:33+5:30

पीएमओ की ओर बताया गया कि वंदे भारत की संख्या बढ़ने से अब देश भर से कनेक्ट करने में आसानी होगी। इन्हें मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है और इसमें उन सभी आधुनिक फीचर को जोड़ा गया, जिनकी डिमांड लोगों की सुविधानुसार होती है।

Prime Minister Narendra Modi virtually flags off 6 Vande Bharat trains Ranchi Jharkhand | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, झारखंड के लोगों को बड़ी सौगात

फोटो क्रेडिॉ - (एक्स)

Highlightsझारखंड के 32000 लाभार्थियों को बड़ी सौगातपक्के घर के लिए 32000 करोड़ रुपए पीएम नरेंद्र मोदी ने किए रिलीज इनके अतिरिक्त 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के टाटानगर से सुबह 10 बजे छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा पीएम ने कई रेल प्रोजेक्ट की नींव रखी, जिसकी लागत 660 करोड़ रुपए है और 20000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को लेकर लाभार्थी को मंजूरी पत्र भी वितरित किए। गौरतलब है कि पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 में लॉन्च किया गया था। वंदे भारत भारत की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है।

इस क्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ओडिशा के गंजम जिले के ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुर-टाटा नगर वंदे भारत एक्सप्रेस के हरी झंडी दिखाने के समारोह में शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। भुवनेश्वर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 

पीएमओ की ओर बताया गया कि वंदे भारत की संख्या बढ़ने से अब देश भर से कनेक्ट करने में आसानी होगी। इन्हें मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है और इसमें उन सभी आधुनिक फीचर को जोड़ा गया, जिनकी डिमांड लोगों की सुविधानुसार होती है।

झारखंड के 32000 लाभार्थियों को आवास योजना और इसी के साथ 32 करोड़ रुपए की पहली किस्त का डिजिटल ट्रांसफर भी कर दिया। हालांकि, कार्यक्रम में 8000 लाभार्थियों को डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर किया गया। इसके साथ ही 46000 पक्के घर की नींव रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रुपए ट्रांसफर किए।

इन रूटों पर अब चल रही वंदे ये भारत ट्रेन
नई वंदे भारत ट्रेनों के छह नए रूट हैं, टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा। रेलवे के मुताबिक, अब तक देशभर में 54 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे ने कहा, "उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 36,000 यात्राएं पूरी की हैं और 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों को ले जाया है।"

Web Title: Prime Minister Narendra Modi virtually flags off 6 Vande Bharat trains Ranchi Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे