प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, झारखंड के लोगों को बड़ी सौगात
By आकाश चौरसिया | Published: September 15, 2024 11:13 AM2024-09-15T11:13:25+5:302024-09-15T11:48:33+5:30
पीएमओ की ओर बताया गया कि वंदे भारत की संख्या बढ़ने से अब देश भर से कनेक्ट करने में आसानी होगी। इन्हें मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है और इसमें उन सभी आधुनिक फीचर को जोड़ा गया, जिनकी डिमांड लोगों की सुविधानुसार होती है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के टाटानगर से सुबह 10 बजे छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा पीएम ने कई रेल प्रोजेक्ट की नींव रखी, जिसकी लागत 660 करोड़ रुपए है और 20000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को लेकर लाभार्थी को मंजूरी पत्र भी वितरित किए। गौरतलब है कि पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 में लॉन्च किया गया था। वंदे भारत भारत की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है।
इस क्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ओडिशा के गंजम जिले के ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुर-टाटा नगर वंदे भारत एक्सप्रेस के हरी झंडी दिखाने के समारोह में शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। भुवनेश्वर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
#WATCH | PM Modi virtually flags off the Tatanagar-Patna Vande Bharat train at Tatanagar Junction Railway Station.
— ANI (@ANI) September 15, 2024
He will also lay the foundation stone and dedicate to the nation various Railway Projects worth more than Rs. 660 crores and distribute sanction letters to 20,000… pic.twitter.com/vNiDMSA6tK
पीएमओ की ओर बताया गया कि वंदे भारत की संख्या बढ़ने से अब देश भर से कनेक्ट करने में आसानी होगी। इन्हें मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है और इसमें उन सभी आधुनिक फीचर को जोड़ा गया, जिनकी डिमांड लोगों की सुविधानुसार होती है।
#WATCH | Ganjam, Odisha: Visuals of the Vande Bharat train to be flagged off by PM Modi today. Odisha CM Mohan Charan Majhi will attend the flagging-off ceremony of Brahmapur-Tata Nagar Vande Bharat Express at Brahmapur railway station in Ganjam district, Odisha.
— ANI (@ANI) September 15, 2024
Prime Minister… pic.twitter.com/ko74S71kLv
झारखंड के 32000 लाभार्थियों को आवास योजना और इसी के साथ 32 करोड़ रुपए की पहली किस्त का डिजिटल ट्रांसफर भी कर दिया। हालांकि, कार्यक्रम में 8000 लाभार्थियों को डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर किया गया। इसके साथ ही 46000 पक्के घर की नींव रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रुपए ट्रांसफर किए।
The Tatanagar-Patna Vande Bharat Express has arrived at Tatanagar station in festive splendor! This Onam, enjoy a special surprise for all passengers as we celebrate together. Hop on for a memorable ride! #VandeBharatExpress#RailInfra4Jharkhandpic.twitter.com/d8CLXO2crE
— MRVC Ltd. (@MrvcLtd) September 15, 2024
#WATCH | Jharkhand: PM Modi distributes sanction letters to Pradhan Mantri Awas Yojana- Gramin (PMAY-G) beneficiaries in Tatanagar, Jharkhand. He also released the 1st instalment of assistance to the beneficiaries. pic.twitter.com/Y3YKNgcsIp
— ANI (@ANI) September 15, 2024
#WATCH | PM Modi lays the foundation stone for the Madhupur Bye pass line in the Deoghar district and the Hazaribag Town Coaching Depot in the Hazaribag district of Jharkhand. pic.twitter.com/EI3QZxfGT4
— ANI (@ANI) September 15, 2024
इन रूटों पर अब चल रही वंदे ये भारत ट्रेन
नई वंदे भारत ट्रेनों के छह नए रूट हैं, टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा। रेलवे के मुताबिक, अब तक देशभर में 54 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे ने कहा, "उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 36,000 यात्राएं पूरी की हैं और 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों को ले जाया है।"