Video: पीएम मोदी को देखने के लिए पेड़ों पर चढ़े लोग, स्पीच रोककर मोदी बोले- नीचे उतरिए, सुरक्षित हैं आप? 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 13, 2019 06:58 PM2019-04-13T18:58:25+5:302019-04-13T19:55:14+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मेंगलुरू रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को किसानों का ''दुश्मन'' करार दिया। 

Prime Minister Narendra Modi urges people to climb down the trees at Rally Karnataka | Video: पीएम मोदी को देखने के लिए पेड़ों पर चढ़े लोग, स्पीच रोककर मोदी बोले- नीचे उतरिए, सुरक्षित हैं आप? 

Video: पीएम मोदी को देखने के लिए पेड़ों पर चढ़े लोग, स्पीच रोककर मोदी बोले- नीचे उतरिए, सुरक्षित हैं आप? 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी ने 13 अप्रैल को कर्नाटक के मेंगलुरू में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में काफी भीड़ उमड़ी। लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग आसपास के पेड़ों पर चढ़ गए थे। पीएम मोदी ने जब यह देखा तो अपना भाषण रोक कर उन लोगों से पेड़ से उतरने के लिए कहा। 

पीएम मोदी ने कहा, ''आप सुरक्षित हैं क्या? देखिए संभालिए अपने आप को। अगर आप लोगों को कुछ भी हो गया तो मुझे बहुत दुख होगा। मेरी गुजारिश है, अगर आपको ऐतराज ना हो तो आप नीचे आ जाए। नीचे आ जाइए। देखिए ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहिए। मैं तो आपका ही हूं दोबारा आऊंगा। फिर मिलूंगा। भारत माता की जय।''


पीएम मोदी ने रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को किसानों की ''दुश्मन'' करार दिया। 

मोदी ने कहा, देश ने कांग्रेस को 20 वीं शताब्दी में मौका दिया लेकिन इसे एक परिवार को देकर पार्टी ने यह मौका गंवा दिया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस और जद एस के लिए ‘परिवारवाद’ प्रेरणा है लेकिन हमारे लिए ‘राष्ट्रवाद’ है। 

पीएम नरेंद्र मोदी खुद उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पिछले आम चुनाव में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाश से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी में रोडशो करने के बाद 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

English summary :
PM Modi addressed a rally in Mangalore, Karnataka on April 13. The crowd gathered in this rally. People had climbed at surrounding trees to get a glimpse of PM Modi. When PM Modi saw this, he stopped his speech and asked them to land.


Web Title: Prime Minister Narendra Modi urges people to climb down the trees at Rally Karnataka



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Karnataka Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/karnataka.