लॉकडाउन के बीच आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 06:46 IST2020-04-26T06:46:43+5:302020-04-26T06:46:43+5:30
कोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे। हर बार की तरह महीने के अंतिम रविवार को पीएम मोदी का संबोधन उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होगा।

आज 11 बजे मन की बात से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
नई दिल्ली।कोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे। हर बार की तरह महीने के अंतिम रविवार को पीएम मोदी का संबोधन उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होगा। आज रविवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी मन की बात करेंगे। आज प्रसारित होने वाला मन की बात कार्यक्रम 64वां संस्करण होगा। वहीं, इस साल का ये चौथा संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे। पीएम ने लिखा था, 'आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।
Prime Minister Narendra Modi will address the nation through his radio programme '#MannKiBaat', at 11 AM today. (File pic) pic.twitter.com/a350zx3oXi
— ANI (@ANI) April 26, 2020
अटकलें अभी तक यही लगाई जा रहीं हैं कि प्रधानमंत्री लोगों से कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम और लॉकडाउन के महत्व पर चर्चा करेंगे। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीन मई तक देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने अपने विचार रख सकते हैं।
Have been getting several insightful inputs for this month's #MannKiBaat. Do tune at 11 AM tomorrow. pic.twitter.com/bwPKfiXOYC
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2020