लॉकडाउन के बीच आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 06:46 IST2020-04-26T06:46:43+5:302020-04-26T06:46:43+5:30

कोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे। हर बार की तरह महीने के अंतिम रविवार को पीएम मोदी का संबोधन उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होगा।

Prime Minister Narendra Modi Mann Ki Baat at 11 am today | लॉकडाउन के बीच आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज 11 बजे मन की बात से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे।हर बार की तरह महीने के अंतिम रविवार को पीएम मोदी का संबोधन उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होगा।

नई दिल्ली।कोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे। हर बार की तरह महीने के अंतिम रविवार को पीएम मोदी का संबोधन उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होगा। आज रविवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी मन की बात करेंगे। आज प्रसारित होने वाला मन की बात कार्यक्रम 64वां संस्करण होगा। वहीं, इस साल का ये चौथा संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे। पीएम ने लिखा था, 'आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।

अटकलें अभी तक यही लगाई जा रहीं हैं कि प्रधानमंत्री लोगों से कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम और लॉकडाउन के महत्व पर चर्चा करेंगे। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीन मई तक देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने अपने विचार रख सकते हैं।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi Mann Ki Baat at 11 am today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे