VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन से किया नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 27, 2023 10:22 AM2023-07-27T10:22:22+5:302023-07-27T10:26:37+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को प्रगति मैदान में ड्रोन के जरिये आईटीपीओ कॉप्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया।

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new ITPO complex 'Bharat Mandapam' by drone | VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन से किया नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन

साभार- ट्विटर

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन के जरिये आईटीपीओ कॉप्लेक्स 'भारत मंडपम' का किया उद्घाटन आगामी सितंबर महीने में 'भारत मंडपम' में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी की जाएगीप्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को प्रगति मैदान में ड्रोन के जरिये आईटीपीओ कॉप्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) में पूजा पाठ किया और इसके निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत भी की।

इस विशेष अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और फिल्म अभिनेता आमिर खान सहित कई अन्य लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस भव्य उद्घाटन में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ड्रोन से उद्घाटन का वीडियो ट्वीट करके कहा, "प्रधानमंत्री ने ड्रोन से संचालित 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया गया। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूइंडिया के लिए उनके दृष्टिकोण का प्रतीक हैं, जहां परंपरा प्रौद्योगिकी से मिलती है और नवाचार भविष्य का स्वागत करता है।"

इस पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन का 'भारत मंडपम' इस लिहाज से भी बेहद खास है क्योंकि आगामी सितंबर महीने में यहीं पर जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी की जाएगी। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है। इसे दिनरात मेहनत एक करते तैयार किया गया है। इसका निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन देर आये दुरुस्त आये। भारत मंडपम 21वीं सदी के लिए नया निर्माण होगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, जिन्होंने देश की सोच बदली, मानसिकता बदली, जिन्होंने प्रेरणा दी कि हम विकसित भारत के लिए अपने कर्तव्य निभाएं। मैं ऐसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new ITPO complex 'Bharat Mandapam' by drone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे