प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में कहा- 'विपक्ष से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं, सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 5, 2024 05:41 PM2024-02-05T17:41:11+5:302024-02-05T17:42:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि आपमें(विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्य सभा में जाना चाहते हैं। 'वे (विपक्ष) विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे...मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।"

Prime Minister Narendra Modi in the Lok Sabha Many people from the opposition have lost the courage to contest elections | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में कहा- 'विपक्ष से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं, सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है'

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Highlightsविपक्ष से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं- पीएम मोदीविपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है - पीएम मोदीमैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं - पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है। पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा,  "...मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां(विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है...आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि आपमें(विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्य सभा में जाना चाहते हैं। 'वे (विपक्ष) विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे...मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।"

पीएम ने कहा कि "राष्ट्रपति ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चार मजबूत स्तंभों- नारीशक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसानों की चर्चा की। आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है, वह दायित्व निभाने में विफल रही।" 

PM मोदी ने कहा, "...राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है... क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टूकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?"

PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया..एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है..."

Web Title: Prime Minister Narendra Modi in the Lok Sabha Many people from the opposition have lost the courage to contest elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे