पीएम के भूले वादे को याद दिलाने ओडिशा से पैदल चलकर आया युवक, आगरा में हुआ बेहोश
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 15, 2018 21:47 IST2018-06-15T21:47:09+5:302018-06-15T21:47:09+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की जनता से वर्ष 2015 में एक वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया है।

पीएम के भूले वादे को याद दिलाने ओडिशा से पैदल चलकर आया युवक, आगरा में हुआ बेहोश
नई दिल्ली, 15 जून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की जनता से वर्ष 2015 में एक वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। ऐसे में अब अगले साल लोकसभा चुनाव एक बार फिर से होने वाले हैं।
चुनाव से पहले पेशे से मूर्तिकार राउरकेला निवासी मुक्तिकंठ बिसवाल (30) ने पीएम मोदी को उनका वादा याद दिलाने के लिए अनूठा कदम उठाया है। खबर के मुताबिक उसने राउरकेल से पदयात्रा कर दिल्ली आकर खुद पीएम मोदी को उनके द्वारा किए गए वादे को याद दिलाने का फैसला किया। जिसके बाद उसने 16 अप्रैल को पीएम से मिलने के लिए इस यात्रा को शुरू किया था।
खबर के अनुसार, वह गुरुवार (14 जून) को आगरा पहुंच गए। भीषण गर्मी के कारण वह एनएच-2 पर बेहोश हो गया। जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बिसवाल अब तक 1,350 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि वह अगले सप्ताह दिल्ली पहुंच जाएंगे। वहीं, अपनी इस यात्रा पर उन्होंने बताया कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राउरकेला के लोगों से ब्राह्मणी नदी पर पुल बनाने और इस्लाम जेनरल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बदलने का वादा किया था।
लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हुआ है। अभी तक नदी का पुल अधूरा है। यह राउरकेला और आसपास के लोगों के लिए जीवनरेखा है, ऐसे में पुल का निर्माण कार्य पूरा होना बेहद जरूरी है। ऐसे में अब मैं खुद पीएम के पास जाकर उनके भूले हुए वादे की याद उनको दिलाऊंगा। ऐसे में देखना होगा कि पीएम अपना वादा अब पूरा करते हैं कि नही।