लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में इलेक्ट्रीक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, फारूक अब्दुल्ला बोले- "थैंक्यू मोदी जी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 20, 2024 14:57 IST

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी द्वारा कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी द्वारा कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा को दिखाई हरी झंडी फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा थैंक्यू मोदी जीअब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की आवाम को इसकी बेहद जरूरत थी, इससे लोगों का भला होगा

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई, जिसे लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।

पीएम मोदी द्वारा इलेक्ट्रीक ट्रेन का परिचालन शुरू करने पर खुशी व्यक्त करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमें इसकी बेहद जरूरत थी। यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक बड़ा कदम है, जो आज उठाया गया है। मैं इसके लिए रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अब्दुल्ला ने कहा, "रेल के जुड़ने से हमारी उन समस्याओं का समाधान हुआ है, जो सड़क सेवा के कारण कई बार बाधित होती थीं। यह वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन और आपूर्ति में भी मदद करता है। मुझे उम्मीद है कि यह सेवा हमारे लोगों के लिए प्रगति लाएगी। हमें उम्मीद थी कि यह सेवा 2007 में ही शुरू होगी लेकिन देर से ही सही, इसकी शुरूआत बहुत अच्छी है।"

मालूम हो कि जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में अपने आगमन पर पीएम मोदी ने राज्य के लिए 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आधिकारिक तौर पर आईआईटी जम्मू परिसर का भी उद्घाटन किया। शैक्षणिक परिसर में 52 प्रयोगशालाएं, 104 संकाय कार्यालय और 27 व्याख्यान कक्ष हैं। परिसर में लगभग 1,450 छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा है। वर्तमान में विभिन्न कार्यक्रमों में 1,400 से अधिक छात्र पंजीकृत हैं।

पीएम मोदी ने देश भर में केंद्रीय विद्यालयों (केवी) और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) के लिए 20 नए भवनों का भी उद्घाटन किया। ये नवनिर्मित केवी और एनवी भवन देश भर के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राष्ट्र को समर्पित परियोजनाओं में आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कुरनूल के स्थायी परिसर शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा समर्पित सभी शैक्षिक परियोजनाओं की कुल लागत 13,375 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

टॅग्स :फारुख अब्दुल्लानरेंद्र मोदीभारतीय रेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश