प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से बात की

By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:58 IST2021-01-28T21:58:25+5:302021-01-28T21:58:25+5:30

Prime Minister Modi spoke to the Crown Prince of Abu Dhabi | प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से बात की

नयी दिल्ली, 28 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने इस क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर चर्चा की और इसको लेकर संतोष व्यक्त किया कि स्वास्थ्य संकट के दौरान भी भारत और यूएई के बीच सहयोग रुका नहीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के बाद की दुनिया में भारत-यूएई साझेदारी को और मजबूत करने के लिए करीबी संबंध और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

इस संदर्भ में, उन्होंने व्यापार और निवेश लिंक में विविधता लाने के अवसरों पर भी चर्चा की।

बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने यूएई में प्रवासी भारतीय समुदाय की भलाई और देखभाल पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए युवराज की विशेष सराहना की, जो उन्होंने हमेशा से दिया है।"

युवराज यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर भी हैं।

दोनों नेताओं ने विश्वास जताया किया कि कोविड-19 संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। उन्होंने निकट भविष्य में जल्द मुलाकात करने की उत्सुकता व्यक्त की।

दिन में इससे पहले, मोदी ने पश्चिम एशिया के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों की सराहना की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi spoke to the Crown Prince of Abu Dhabi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे