लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा, पुलिसकर्मियों से कहा- डंडे से पहले दिल का करें इस्तेमाल

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 26, 2023 17:33 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरोगा सीधी भर्ती में चयनित 9005 अभ्यर्थियों को समाज के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया और कहा, सरकार आपको डंडा देगी लेकिन परमात्मा ने उससे पहले दिल दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया और ध्वस्त कानून-व्यवस्था वाले राज्य के रूप में होती थीपीएम ने कहा- अब यूपी की पहचान विकसित हो रहे राज्य और बेहतर कानून-व्यवस्था वाले प्रदेश की हैसीएम योगी ने पुलिसकर्मियों से कहा, राज्य में पुलिस के इकबाल को हर हाल में बनाए रखें

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत को सराहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया और ध्वस्त कानून-व्यवस्था वाले राज्य के रूप में होती थी, परंतु अब यूपी की पहचान विकसित हो रहे राज्य और बेहतर कानून-व्यवस्था वाले प्रदेश की है। यह दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरोगा सीधी भर्ती में चयनित 9005 अभ्यर्थियों को समाज के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया और कहा, सरकार आपको डंडा देगी लेकिन परमात्मा ने उससे पहले दिल दिया है।

आपको सरकारी डंडे से पहले दिल का इस्तेमाल करना है। आपको सेवा और शक्ति का प्रतिबिंब बनना है ताकि अपराधी भयभीत और शरीफ आदमी निडर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए यह कहा।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में आयोजित यह कार्यक्रम 9 हजार से ज्यादा परिवारों के लिए नई सौगात लेकर आया है। नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल सशक्त होने के साथ ही और बेहतर होगा। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं उन्हें नई शुरुआत और नई जिम्मेदारियों की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आप अपने भीतर के विद्यार्थी को जिंदा रखिएगा। ये प्रगति के लिए जरूरी है। इस नौकरी को अपना आरंभ मानिए।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी अपने विचारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया और ध्वस्त कानून-व्यवस्था से होती थी। अब यूपी बेहतर कानून-व्यवस्था वाला राज्य है। जहां कानून-व्यवस्था बेहतर होती है, रोजगार की संभावना बढ़ती है। कारोबार बढ़ने के साथ निवेश भी आता है। मुझसे मिलने वाले यूपी को अब एक्सप्रेस प्रदेश बुलाते हैं। यूपी धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है। हाल ही में गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में हुई। यूपी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास को प्राथमिकता दे रही है उससे हर सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने  नियुक्ति पत्र पाये युवाओं से कहा कि उन्हे पुलिस के इकबाल को हर हाल में बनाए रखना है. आपको आम आदमी के साथ आपका व्यवहार मित्रतापूर्ण रखना होगा और आपको अपराधियों से दस कदम आगे सोचना होगा। इससे हर अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान भी कायम रहेगा। 

मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में मेहनत करने की सलाह दी और कहा कि फोर्स में कहावत है, जितना पसीना ट्रेनिंग में बहेगा, बाद में खून बहाने की नौबत नहीं आएगी. इससे पहले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आपका सबका चयन प्रतिभा से हुआ है। सपा सरकार में जुगाड़ और प्रलोभन वाले चुने जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप सब लोग निर्भीक होकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दें, जनता की हर समस्या को सुने और कानून के अनुसार उसका निदान करें। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, सरकार आपके साथ हर कदम पर खड़ी है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत