प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: November 30, 2020 09:35 IST2020-11-30T09:35:01+5:302020-11-30T09:35:01+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, 30 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कामना की कि उनके विचार समाज की सेवा करने के लिए एवं बेहतर संसार सुनिश्चित करने के लिए सभी को प्रेरित करते रहें।
सिखों के पहले गुरु का जन्म ननकाना साहिब में 1469 में हुआ था। ननकाना साहिब अब पाकिस्तान में है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी को नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और एक बेहतर संसार सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।