प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: November 13, 2020 14:04 IST2020-11-13T14:04:34+5:302020-11-13T14:04:34+5:30

Prime Minister inaugurates the Institute of Ayurveda Research and Studies | प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान का उद्घाटन किया

जामनगर, 13 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान को देश को समर्पित किया जिसमें आयुर्वेद से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करायी जायेगी ।

प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेद अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (आईटीआरए) को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये देश को समर्पित किया । इस संस्थान को ''राष्ट्रीय महत्व के संस्थान'' (आईएनआई) का दर्जा दिया गया है ।

आईटीआरए को जामनगर ​शहर में स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किया गया है। इसकी स्थापना संसद में कानून बना कर की गयी है ।

विश्वविद्यालय परिसर में स्थित चार आयुर्वेद संस्थान को आपस में विलय कर इसका निर्माण किया गया है।

इन चारों संस्थानों में आयुर्वेद स्नातकोत्तर अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान, श्री गुलाब कुनवेर्बा आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुर्वेद औषधि विज्ञान संस्थान तथा महर्षि पतंजलि योग, प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान शामिल है ।

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सितंबर में संसद में आईटीआरए के निर्माण के लिये विधेयक पारित किया था और इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया था ।

बयान में कहा गया है कि आयुष (आयर्वेद, योग एवं प्राकृतिक शिक्षा, यूनानी, सिद्ध एवं होमियोपैथिक) क्षेत्र में यह पहला ऐसा संस्थान है जिसे यह दर्जा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister inaugurates the Institute of Ayurveda Research and Studies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे