प्रधानमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: May 18, 2021 15:23 IST2021-05-18T15:23:38+5:302021-05-18T15:23:38+5:30

Prime Minister condoles the death of former Union Minister Chaman Lal Gupta | प्रधानमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 18 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चमन लाल गुप्ता के निधन पर शोक जताया और कहा कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चमन लाल गुप्ता जी को सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह एक समर्पित विधायक थे और उन्होने पूरे जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा को मजबूत किया। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं।’’

गुप्ता (87) का लंबी बीमारी के बाद जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके आवास पर मंगलवार को निधन हो गया।

कुछ दिन पहले गुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और सफल उपचार के बाद घर लौट आए थे।

उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister condoles the death of former Union Minister Chaman Lal Gupta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे