प्रधानमंत्री ने लोगों से सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए योगदान करने को कहा
By भाषा | Updated: December 7, 2020 20:29 IST2020-12-07T20:29:05+5:302020-12-07T20:29:05+5:30

प्रधानमंत्री ने लोगों से सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए योगदान करने को कहा
नयी दिल्ली, सात दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सशस्त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर कहा कि यह सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। भारत को उनकी बहादुरी और निस्वार्थ भाव से किए गए बलिदान पर गर्व है।’’
उन्होंने देशवासियों से कहा, ‘‘हमारी सशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए कुछ योगदान करें, आपके इस कार्य से हमारे अनेक बहादुर जवानों और उनके परिवारों को काफी मदद मिलेगी।’’
सात दिसंबर, 1949 से हर साल इस दिन को शहीदों के सम्मान में सशस्त्र बल झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।