पुजारी की धारदार हथियार से हत्या

By भाषा | Published: May 26, 2021 01:50 PM2021-05-26T13:50:50+5:302021-05-26T13:50:50+5:30

Priest murdered with a sharp weapon | पुजारी की धारदार हथियार से हत्या

पुजारी की धारदार हथियार से हत्या

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 26 मई बाराबंकी जिले के टिकैत नगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के अंदर एक पुजारी की धारदार हथियार से वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खमौली गांव में 70 वर्षीय पुजारी सुरेश चंद्र की धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भूदेहेरी सुमेरगंज गांव के रहने वाले सुरेश चंद्र मंगलवार रात पास के ही निमतियापुर गांव में परमात्मा नामक व्यक्ति के घर पर दावत में गए थे। आज सुबह जब लोग पूजा करने के लिए आए तो उनका शव मंदिर के अंदर मिला। मंदिर में कोई लूटपाट नहीं हुई है और वहां रखा सामान यथावत है।

प्रसाद ने बताया कि सुरेश चंद्र पिछले चार साल से मंदिर के पुजारी थे। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priest murdered with a sharp weapon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे