पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड का सिर्फ दोहन किया : योगी

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:02 IST2021-03-09T20:02:28+5:302021-03-09T20:02:28+5:30

Previous governments only exploited Bundelkhand: Yogi | पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड का सिर्फ दोहन किया : योगी

पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड का सिर्फ दोहन किया : योगी

झांसी/जालौन/ललितपुर (उत्तर प्रदेश), नौ मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर बुंदेलखंड की उपेक्षा और दोहन करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने से इस अति पिछड़े क्षेत्र का पूरा विकास होने के साथ-साथ औद्योगिक क्रांति भी आएगी।

बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'जब भी भारत में समृद्धि एवं सुरक्षा की बात होती है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है क्योंकि उन्हें विकास अच्छा नहीं लगता है और विकास कार्यों में वे रोड़ा अटकाने का काम शुरू कर देते हैं।'

झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने तीनों कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया और इस दौरान उन्होंने यहां सोलह सौ करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। योगी झांसी पहुंचने से पहले जालौन एवं ललितपुर में कार्यक्रमों में भाग लिया।

बुंदेलखंड के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए योगी ने कहा कि यदि आजादी से बाद किसी सरकार ने विकास कार्य किया होता तो आज बुंदेलखंड धरती का स्वर्ग होता। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारें विकास कार्यों के मामले में नगण्य रहीं।

डिफेंस कॉरिडोर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों को गर्व होगा कि आने वाले समय में यहां लड़ाकू विमान तक बनेगा और कॉरिडोर से समग्र विकास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिया कि जालौन जिले में यमुना नदी पर बनने वाला पुल सात आठ माह के अंदर तैयार हो जाएगा।

जालौन से प्राप्त खबर के अनुसार मुख्यमंत्री ने जालौन जिले के कुठौंद विकासखंड के लाडपुर गांव में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद उपस्थित पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "इस क्षेत्र में खनिज संपदा का अपार भंडार है। पूर्व की सरकारों ने यहां की वन संपदा और खनिज संपदा का दोहन तो किया, लेकिन इस क्षेत्र के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा।"

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने इस अति पिछड़े क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर पूरे क्षेत्र में विकास को नई दिशा दी है। साथ ही इस क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के किनारे और खाली पड़ी किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर उद्योग क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय निवासियों को और अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।

योगी ने कहा कि जब क्षेत्र के लोगों रोजगार मिलेगा तो क्षेत्र में संपन्नता आएगी और संपन्न होने से नई पीढ़ी शिक्षित भी होगी। भारतीय जनता पार्टी में विकास करने की इच्छाशक्ति मजबूत है, इसलिए देश ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की आंधी आई है।

अक्सर सूखाग्रस्त रहने वाले बुंदेलखंड इलाके में पेयजल की उपलब्धता के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य भी है। इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी प्रदेश सरकार ने पूरी मजबूती से काम किया।

दूसरी ओर योगी ने मंगलवार को ललितपुर जिले में पांच सौ करोड़ रुपये की लागत वाली 41 परियोजनों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक सभा में कहा, "सड़कों का जाल बिछने के बाद अब ललितपुर जिले को जल्द ही एयरपोर्ट की सुविधा मिलने वाली है। यहां के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं होगी, लोग एक घण्टे में दिल्ली पहुंच जाया करेंगे। यहां मेडिकल कॉलेज भी बनेगा।"

इसके पहले मुख्यमंत्री ने जालौन सोलर प्लांट और बण्डई बांध परियोजना का लोकार्पण किया। साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये की लागत वाली अन्य 41 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मंच से बटन दबाकर किया।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने देश में 55 साल तक राज किया, लेकिन वे गरीबों के लिए काम नहीं करते थे और विकास की परियोजनाओं को भी आगे नहीं बढ़ाते थे।"

योगी ने कहा, "2022 तक हर परिवार को एक-एक घर दिया जाएगा और बुंदेलखंड से पलायन करने वाले मजदूरों और विदेश में रोजगार के लिए जाने वाले युवाओं के परिवारों का प्रदेश सरकार दो लाख रुपये का जीवन बीमा और पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करेगी।"

उन्होंने कहा, "गरीबों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, इसके लिए अटल आवासीय विद्यालय ललितपुर में खोला जाएगा। पूरे प्रदेश में एकलव्य अकादमी खोली जाएगी। इन शिक्षण संस्थानों में सीबीएसई स्तर की शिक्षा दी जाएगी।"

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से दो दिवसीय बुंदेलखंड़ के दौरे पर हैं। वे बुधवार को बांदा, महोबा और चित्रकूट जिले का दौरा करेंगे, जहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Previous governments only exploited Bundelkhand: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे