हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल का आज है 11वां दिन, गुजरात सरकार पर बढ़ा दबाव

By भाषा | Published: September 4, 2018 05:39 AM2018-09-04T05:39:18+5:302018-09-04T05:39:18+5:30

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वह गतिरोध को खत्म करने के लिये हार्दिक पटेल से बातचीत करे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को किसानों की कर्ज माफी को लेकर पटेल को अपना समर्थन दिया।

Pressure mounts on Gujarat government as Hardiks fast enters 11th day | हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल का आज है 11वां दिन, गुजरात सरकार पर बढ़ा दबाव

हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल का आज है 11वां दिन, गुजरात सरकार पर बढ़ा दबाव

अहमदाबाद, 04 सितंबर: आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को विपक्षी पार्टियों से समर्थन मिलना जारी है। पाटीदारों के लिये आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी को लेकर उनका अनिश्चितकालीन अनशन मंगलवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया। अब गुजरात की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की ओर से इस मामले में हस्तक्षेप किया जाना बाकी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वह गतिरोध को खत्म करने के लिये हार्दिक पटेल से बातचीत करे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को किसानों की कर्ज माफी को लेकर पटेल को अपना समर्थन दिया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 25 वर्षीय पाटीदार नेता से अपना उपवास समाप्त करने की अपील की है।

हार्दिक पटेल नीत पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने घोषणा की है कि पाटीदारों के दो मुख्य धार्मिक संगठनों-उमिया माता संगठन और खोडलधाम ने भी पटेल को अपना समर्थन दिया है।

पिछले 10 दिनों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा समेत विभिन्न दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की है और उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है। 

इससे पहले रविवार को हार्दिक पटेल ने अपनी अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल के नौवें दिन अपनी वसीयत जारी की थी। पटेल ने अपने माता-पिता, एक बहन, 2015 में कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए 14 युवाओं के परिजनों और अपने गांव के पास एक पंजरापोल (बीमार और पुरानी गायों के लिए आश्रय) के बीच अपनी संपत्ति का वितरण किया है। पटेल ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की भी इच्छा व्यक्त की है। यहां वह 25 अगस्त से अनशन पर हैं।

Web Title: Pressure mounts on Gujarat government as Hardiks fast enters 11th day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे