राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:30 IST2020-12-24T19:30:36+5:302020-12-24T19:30:36+5:30

President to visit Diu from 25 to 28 December | राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे

राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 से 28 दिसंबर तक दीव के दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रपति भवन की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि राष्ट्रपति शुक्रवार को दीव में जालंधर सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे।

वह 26 दिसंबर को दीव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वह दीव में आईआईआईटी वडोदरा के अंतरराष्ट्रीय परिसर और घोघला में कमलेश्वर स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

वह सौदवाड़ी में एक स्कूल के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा भी वह कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘उसी दिन वह आईएनएस खुखरी मेमोरियल का भी उद्घाटन करेंगे।’’

राष्ट्रपति 27 दिसंबर को दीव किले का दौरा करेंगे जहां वह लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे। बयान में बताया गया कि वह 28 दिसंबर को नयी दिल्ली लौटेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President to visit Diu from 25 to 28 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे