राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद हर महीने देते हैं इतना टैक्‍स, जानिए कितनी मिलती है सैलरी

By भाषा | Updated: June 29, 2021 07:57 IST2021-06-29T01:23:26+5:302021-06-29T07:57:17+5:30

राष्ट्रपति कोविंद रविवार की सुबह कानपुर देहात जिले के परौंख गांव में अपने जन्म स्थान पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्वागत किया।

President said, he pays Rs 2.75 lakh every month | राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद हर महीने देते हैं इतना टैक्‍स, जानिए कितनी मिलती है सैलरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsराष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति देश का सबसे ज्यादा सलैरी लेने वाला कर्मचारी है।रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गांव पहुंचे थे। इस दौरान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराजा एक्सप्रेस से सफर किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि वह हर महीने 2.75 लाख रुपये का टैक्स (कर) देते हैं। कुछ समाचार चैनलों के मुताबिक, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कानपुर देहात जिले के झीझंक में यह बात कही। कोविंद 25 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन (प्रेजिडेंशियल ट्रेन) से कानपुर की यात्रा पर निकले थे। 

ट्रेन झिंझक और कानपुर देहात के रूरा में रूकी, जहां राष्ट्रपति ने अपने स्कूल के दिनों के और सामाजिक सेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों के साथ मुलाकात की और बातचीत की थी। राष्ट्रपति ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''यदि राष्ट्रपति देश के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मी हैं, तो वह कर भी देते हैं। मैं 2.75 लाख रुपये प्रति महीना कर भी देता हूं। लेकिन लोग केवल मेरे पांच लाख रुपये वेतन की चर्चा करते हैं।'' 

अपने पैतृक गांव पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गांव के एक सामान्य बच्चे के रूप में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होंगे। कानपुर देहात जिले में स्थित अपनी जन्मस्थली परौंख गांव में सभा को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, ''एक सामान्य बच्चे के रूप में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने का सम्मान मिलेगा लेकिन, हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था ने इसे पूरा कर दिखाया।'' 

राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को भी श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘‘आज मैं जहां भी पहुंचा हूं, उसका श्रेय इस गांव की मिट्टी, इस क्षेत्र, आपके प्यार और आशीर्वाद को जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संस्कार बुजुर्गों को माता-पिता का सम्मान देने का है और आज, मुझे खुशी है कि हमारे परिवार में बड़ों को सम्मान देने की यह परंपरा अभी भी जारी है।’’ 

Web Title: President said, he pays Rs 2.75 lakh every month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे