नई दिल्ली, 14 जुलाई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। राष्ट्रपति कोविंद की तरफ से जिन नामों को आगे बढ़ाया गया है, उनमें डीयू प्रोफेसर और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा, रघुनाथ महापात्रा, भारतनाट्यम नृत्यांगना सोनल मान सिंह, पूर्व सांसद और दलित नेता रामशकल का नाम शमिल हैं। राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत ये चारों सदस्य छह महीने के अंदर राज्यसभा ज्वाइन कर सकते हैं। इन चारों नाम को केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के पास भेजा था, जिस पर रामनाथ कोविंद ने मुहर लगाई है।
18 जुलाई से राज्यसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार सत्र के दौरान राज्यसभा सांसद 22 भाषाओं में सवाल-जवाब कर पाएंगे। हालांकि ये सुविधा पहले से कुछ भाषाओं में ही थी लेकिन अब ये 22 भाषाओं के लिए है। पहले जारी से सुविधा में अब पांच और भाषाओं को जोड़ दिया गया है। पांच जोड़ गए भाषाओं में डोगरी, कश्मीरी, कोंकणी, संथाली और सिंधी शमिल है।
राकेश सिन्हा से लोकमत की खास बातचीत देखिए:
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!