राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुलदीप नय्यर सहित इन 56 विजेताओं को दिया पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

By स्वाति सिंह | Published: March 11, 2019 11:24 AM2019-03-11T11:24:44+5:302019-03-11T11:24:44+5:30

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पद्मा पुरस्कार का सम्मान प्रदान किया गया।

President Ramnath Kovind gave Padma awards to 56 winners including Kuldeep Nayyar, View complete list | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुलदीप नय्यर सहित इन 56 विजेताओं को दिया पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुलदीप नय्यर सहित इन 56 विजेताओं को दिया पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में पूर्व विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर, टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल तथा शतरंज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया।

इसके अलावा गायक-संगीतकार शंकर महादेवन, पहलवान बजरंग पूनिया तथा परकशनिस्ट आनंदन शिवमणि को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया। इसके साथ ही सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा तथा हुक्मदेव नारायण यादव को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।




अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें दिवंगत अभिनेता कादर खान, अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा और जानेमाने दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर के नाम शामिल हैं।

इसके आलावा खान (मरणोपरांत) को पद्मश्री और ढींढसा एवं नैयर (मरणोपरांत) को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।


वहीं, महाराष्ट्र से रंगमंच से जुड़े बाबासाहेब पुरंदरे उर्फ बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे (पद्म विभूषण), बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण), सिस्को सिस्टम्स के पूर्व सीईओ जॉन चैंबर्स, जानेमाने डांसर एवं फिल्म निर्माता प्रभु देवा (पद्म श्री) को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियों के उपस्थित रहे।

पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर की गई थी और बाकी को ये सम्मान 16 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किये जाने की उम्मीद है।

Web Title: President Ramnath Kovind gave Padma awards to 56 winners including Kuldeep Nayyar, View complete list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे