राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Published: April 13, 2020 12:14 PM2020-04-13T12:14:03+5:302020-04-13T12:15:02+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदानों को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं आज के दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मार दिए गए शहीदों को नमन करता हूं।

President RamNath Kovind and PM Modi tribute to Jallianwala Bagh massacre | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी बहादुरी वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज के दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मार दिए गए शहीदों को नमन करता हूं। हम उनकी वीरता एवं बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी वीरता आने वाले कई वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। राष्ट्रपति ने कहा कि 101 वर्ष पहले आज ही के दिन, हमारे स्वाधीनता सेनानी जलियांवाला बाग में शहीद हुए थे। वह भीषण नरसंहार सभ्यता पर कलंक है। बलिदान का वह दिन भारतवासियों की स्मृति में सदैव अंकित रहेगा। जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि।

गौरतलब है कि 1919 में ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश पर ब्रितानी बलों ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में वैशाखी मनाने के लिए एकत्र हुई भीड़ पर गोलियां चलाई थीं। इस घटना में कम से कम 400 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे। 

Web Title: President RamNath Kovind and PM Modi tribute to Jallianwala Bagh massacre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे