बेंगलुरु, 16 जनवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर्नाटक में कोडागु के जिला मुख्यालय मडिकेरी में पूर्व सेना प्रमुख के एस थिमय्या के पैतृक घर में उनपर समर्पित एक संग्रहालय का छह फरवरी को उद्घाटन करेंगे।
फील्ड मार्शल करिअप्पा एंड जनरल थिमय्या फोरम के अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत) के सी सुब्बाया को भेजे पत्र में कोविंद के निजी सचिव ने लिखा कि राष्ट्रपति ‘‘छह फरवरी को अपराह्न सवा तीन बजे और चार बजे के बीच संग्रहालय का उद्घाटन करने में प्रसन्नता महसूस करेंगे।’’
सन् 1906 में 31 मार्च को जन्मे कोडेंडेरा सुबय्या थिमय्या 1957 से 1961 तक सेना प्रमुख थे। उनका 17 दिसंबर 1965 को देहावसान हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।