राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन क्रीड़ा स्थल का उद्घाटन किया
By भाषा | Updated: February 16, 2021 17:53 IST2021-02-16T17:53:18+5:302021-02-16T17:53:18+5:30

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन क्रीड़ा स्थल का उद्घाटन किया
नयी दिल्ली, 16 फरवरी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन क्रीड़ा स्थल का उद्घाटन किया । इन अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का विकास राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों और उनके परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है ।
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, इस क्रीड़ा स्थल में फुटबॉल मैदान और बास्केटबॉल कोर्ट का पुर्निर्माण किया गया है।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जो माय एंजेल्स एकेडमी, विकासपुरी, नई दिल्ली के बच्चों के बीच में खेला गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।