लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने डीपीआईआईटी के सचिव महापात्र के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: June 19, 2021 21:44 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 19 जून राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया।

59 साल के महापात्र का निधन कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण हुआ। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें अप्रैल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। वर्ष 2019 के अगस्त में डीपीआईआईटी के सचिव का कार्यभार संभालने से पहले गुजरात कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे महापात्र ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

कोविंद ने ‘महापात्र को एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी करार देते हुए कहा कि उनके काम करने का तरीका तथा लोक सेवा के प्रति उनका समर्पण हमेशा अनुकरणीय रहेगा। राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से किये एक ट्वीट में कहा, ‘‘उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के असामयिक निधन से काफी पीड़ा हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महापात्र एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी थे। उनके काम करने का तरीका तथा लोक सेवा के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों एवं सहयोगियों के साथ हैं।’’

मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में महापात्र के साथ अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि महापात्र को प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी उन्हें प्रगतिशील प्रयोगों के प्रति जज्बे के लिए जाना जाता था। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से दु:खी हूं। मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी और उन्हें प्रगतिशील प्रयोगों के प्रति जज्बे के लिए जाना जाता था। उनके परिवार के सदस्यों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’’

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महापात्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,‘‘ डीपीआईआईटी के सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र एक बेहद योग्य और कड़ी मेहनत करने वाले अधिकारी थे। उनके आकस्मिक निधन से बहुत दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। ओम शांति।’’ कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने महापात्र के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनके सक्रिय दृष्टिकोण और सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

गौबा ने कहा, ‘‘ महापात्र एक प्रिय सहयोगी होने के साथ ही रणनीतिक सोच और नेतृत्व के असाधारण गुणों वाले एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी भी थे।’’

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि महापात्र के निधन से गहरी पीड़ा हुयी है। रूपाणी ने दिवंगत अधिकारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें