चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को आएंगे भारत, महाबलीपुरम में लगाई जा रही है लड़ते हुए सॉंड़ों की मूर्तियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 9, 2019 09:48 AM2019-10-09T09:48:21+5:302019-10-09T11:21:15+5:30

भारत-चीन के बीच आगामी अनौपचारिक शिखर बैठक से पहले नजदीक स्थित विश्व धरोहर स्थल महाबलीपुरम में प्रमुख स्थानों पर महात्मा बुद्ध और लड़ते हुए सॉंड़ों की मूर्तियां लगाई जा रही हैं।

President of China, Xi Jinping will visit Chennai from October 11-12 for the 2nd Informal Summit | चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को आएंगे भारत, महाबलीपुरम में लगाई जा रही है लड़ते हुए सॉंड़ों की मूर्तियां

फाइल फोटो

Highlightsशिखर वार्ता के चलते चेन्नई शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। चेन्नई में जीएसटी रोड को भी साफ किया जा रहा है जहां हवाई अड्डा स्थित है। 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिनों के लिए भारत आ रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति 11-12 अक्टूबर को चेन्नई में होंगे। भारत-चीन के बीच ये दूसरा अनौपचारिक शिखर बैठक होने जा रहा है।

इससे पहले 27-28 अप्रैल 2018 को पीएम मोदी चीन के वुहान शहर में अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए जा चुके हैं। मोदी और जिनपिंग के दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन से पहले चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा कि भारत और चीन को क्षेत्रीय स्तर पर संवाद के माध्यम से शांतिपूर्वक विवादों का हल करना चाहिए।

जोरों पर तैयारियां

भारत-चीन के बीच आगामी अनौपचारिक शिखर बैठक से पहले नजदीक स्थित विश्व धरोहर स्थल महाबलीपुरम में प्रमुख स्थानों पर महात्मा बुद्ध और लड़ते हुए सॉंड़ों की मूर्तियां लगाई जा रही हैं। लड़ते हुए सॉंड़ों की मूर्तियां तमिलनाडु के पारंपरिक खेल ‘जल्लीकट्टू’ की प्रतीक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अगले हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय बैठक से पहले इस तटीय शहर में कई सारी गतिविधियां देखी जा रही है। तटीय मंदिर और चट्टानों को काट कर बनाये गये पांच रथों सहित अन्य धरोहर स्मारकों को सजाया जा रहा है। 

स्मारकों की साफ सफाई के दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने की हिदायत के साथ इस काम के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक हल्की रौशनी का प्रभाव देने के लिए एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। चेन्नई में जीएसटी रोड को भी साफ किया जा रहा है जहां हवाई अड्डा स्थित है। 

चेन्नई हवाई अड्डे के आसपास की सड़कों को साफ सुथरा किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ चेन्नई पहुंचे थे। शिखर वार्ता के चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी गश्त लगा रहे हैं।

Web Title: President of China, Xi Jinping will visit Chennai from October 11-12 for the 2nd Informal Summit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे