कोरोना संक्रमण के कारण एएमयू के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष का निधन
By भाषा | Updated: May 7, 2021 15:44 IST2021-05-07T15:44:12+5:302021-05-07T15:44:12+5:30

कोरोना संक्रमण के कारण एएमयू के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष का निधन
अलीगढ(उप्र) सात मई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदयालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो शादाब खान का कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को निधन हो गया ।
एएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि खान (58) का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया ।
उन्होंने बताया कि पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी फैलने के बाद से खान ने अस्पताल में आने वाले रोगियों के चिकित्सा उपचार में महत्तवपूर्ण भूमिका निभायी थी।
खान एएमयू के 15 वें अध्यापक हैं जिनकी कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।