राष्ट्रपति कोविंद का 76वां जन्मदिन : उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देशवासियों ने शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:32 IST2021-10-01T21:32:33+5:302021-10-01T21:32:33+5:30

President Kovind's 76th birthday: Vice President, Prime Minister and countrymen extend best wishes | राष्ट्रपति कोविंद का 76वां जन्मदिन : उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देशवासियों ने शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति कोविंद का 76वां जन्मदिन : उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देशवासियों ने शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को 76 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशवासियों ने उन्हें जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की।

राष्ट्रपति कोविंद ने शुभकामनाओं के लिये आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन आर्शीवाद से उन्हें और अधिक समर्पण के साथ देश एवं लोगों की सेवा करने की प्रेरणा तथा ताकत मिलती है।

एक अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में परौंख गांव में कोविंद का जन्म हुआ था।

उन्होंने 25 जुलाई, 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, “भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को आज उनके जन्मदिन पर मेरी हार्दिक बधाई। वह अपनी सादगी, उच्च नैतिकता और उल्लेखनीय दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। मेरी कामना है कि उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, खुशी तथा राष्ट्र की सेवा कई और वर्षों तक करने का आशीर्वाद मिले।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि समाज के गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान देना अनुकरणीय है।

मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण पूरे देश को अपना मुरीद बना लिया है। समाज के गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है। वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।”

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ देश के हर वर्ग के कल्याण और समाज में समता व समरसता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता प्रेरणीय है। आपके ज्ञान व अनुभव से देश को निरंतर लाभ मिला है। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind's 76th birthday: Vice President, Prime Minister and countrymen extend best wishes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे