राष्ट्रपति कोविंद ने गुरू गोविंद सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
By भाषा | Updated: January 20, 2021 13:06 IST2021-01-20T13:06:23+5:302021-01-20T13:06:23+5:30

राष्ट्रपति कोविंद ने गुरू गोविंद सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली, 20 जनवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को गुरू गोविंद सिंह के ‘प्रकाश पर्व’ के पवित्र अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन मानवता के साथ समानता और समावेशिता के प्रसार के लिये प्रेरक रहा है ।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनका जीवन मानवता के साथ समानता और समावेशिता के प्रसार के लिये प्रेरक रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वह सिर्फ एक आध्यात्मिक आदर्श नहीं थे बल्कि एक ऐसे योद्धा भी थे, जो सर्वोच्च बलिदान की स्थिति में भी सिद्धांतों के साथ खड़े रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।