राष्ट्रपति कोविंद सोमवार से चार दिन के महाराष्ट्र दौरे पर

By भाषा | Published: December 5, 2021 05:06 PM2021-12-05T17:06:16+5:302021-12-05T17:06:16+5:30

President Kovind on a four-day visit to Maharashtra from Monday | राष्ट्रपति कोविंद सोमवार से चार दिन के महाराष्ट्र दौरे पर

राष्ट्रपति कोविंद सोमवार से चार दिन के महाराष्ट्र दौरे पर

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छह से नौ दिसंबर तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि वह सोमवार को रायगढ़ का किला जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बयान के मुताबिक सात दिसंबर को राष्ट्रपति पुणे के लोहेगांव स्थित वायुसैनिक अड्डे पर जाएंगे और वायुसैनिकों से बातचीत के साथ ही उड़ानों का प्रदर्शन भी देखेंगे।

इसके मुताबिक कोविंद बुधवार को मुंबई में 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को ‘प्रेसीडेंट्स स्टैंडर्ड’ भी प्रदान करेंगे।

‘प्रेसीडेंट्स स्टैंडर्ड’ पुरस्कार किसी वायु सेना इकाई या स्क्वाड्रन को युद्ध और शांति दोनों के दौरान राष्ट्र की असाधारण सेवा के लिए दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मानों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind on a four-day visit to Maharashtra from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे