नयी दिल्ली, 24 जुलाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने पर मीराबाई चानू को शनिवार को बधाई दी।
चानू (26) ने शनिवार को तोक्यो में 49 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक ला कर ओलंपिक में भारोत्तोलन में पदक पाने के 21 साल के इंतजार को समाप्त किया है।
कोविंद ने ट्वीट किया, “तोक्यो ओलंपिक 2020 में भारोत्तोलन में भारत के लिए रजत पदक लाकर पदक तालिका में शुरुआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।