वीडियो: भारत की पहली क्लोन गाय 'गंगा' से मिलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पास जाकर ऐसे किया दुलार

By आजाद खान | Published: April 25, 2023 08:50 AM2023-04-25T08:50:31+5:302023-04-25T09:34:19+5:30

हरियाणा में एनडीआरआई के स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने भारती की पहली क्लोन गाय 'गंगा' से भी मुलाकात की है। 'गंगा' को देखने के बाद राष्ट्रपति ने कहा है कि "कमाल है क्लोन तकनीक, गंगा बेहद सुंदर व प्यारी गाय है...।"

President Draupadi Murmu met India first cloned cow Ganga in ndri haryana karnal video | वीडियो: भारत की पहली क्लोन गाय 'गंगा' से मिलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पास जाकर ऐसे किया दुलार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsएनडीआरआई के स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने भारत की पहली क्लोन गाय 'गंगा'से भी मुलाकात की है। ऐसे में वीडियो में राष्ट्रपति को 'गंगा' के पास जाते और दुलारते हुए भी देखा गया है।

चंड़ीगढ़: राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) के 100वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूहरियाणा के करनाल पहुंची हुई थी। इस दौरान उन्होंने यहां भारत के पहले क्लोन गाय 'गंगा' को देखा है। यही नहीं उन्होंने यहां क्लोन तकनीक के बारे में जानकारियां भी ली है। राष्ट्रपति के एनडीआरआई के दौरे के समय हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी वहां मौजूद थे। 

हालांकि जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति को जब यहां आने के लिए अनुरोध किया गया था और वे तैयार भी हो गई थी तो उस समय यह तय नहीं हुआ था कि वे क्लोन गाय 'गंगा'को भी देखेंगी। यह बाद में तय हुआ है कि राष्ट्रपति का यहां आना एक बड़ी उपलब्धि है, ऐसे में इस संस्थान की सबसे बड़ी उपल्बधियों में से एक क्लोन गाय 'गंगा' से भी राष्ट्रपति मिले। 

क्या दिखा वीडियो में

न्यूज एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एनडीआरआई के स्थापना के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुई हैं। इस दौरान वे भारत के पहली क्लोन 'गंगा' को देखा और उसके बार में जानकारियां ली है। उन्हें क्लोन 'गंगा' को पकड़े हुए वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत करते हुए देखा गया है। 

वीडियो के अगले हिस्से में राष्ट्रपति को 'गंगा' के सिर पर हाथ फेरते और उसे सहलाते हुए भी देखा गया है। यही नहीं वे 'गंगा' के पास जाकर उन्होंने अपने दोनों हाथों से उसे सहलाया है और उसे दुलारा है। राष्ट्रपति ने 'गंगा' को देखने के बाद उसका नाम पूछा था और इससे मिलने के बाद काफी खुश और उत्साहित दिखी थी। 

'गंगा' को देख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा

हालांकि राष्ट्रपति मुर्मू पहले क्लोन गाय 'गंगा' से मिलने वाली नहीं थी लेकिन बाद में जब यह प्लान बना की 'गंगा' को उनसे मिलवाया जाएगा तो इसकी तैयारियां शुरू हो गई थी। ऐसे में जब राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो एनडीआरआई के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने क्लोन जानवर के बार में जानकारी दी और उससे मिलने का अनुरोध किया है। 

ऐसे में जब राष्ट्रपति 'गंगा' से मिली तो वह काफी खुश और उत्साहित हो गई है। इसके बाद राष्ट्रपति ने गाय का नाम पूछा और फिर नाम बताने पर कहा कि यह बहुत प्यारा नाम है। एनडीआरआई के अनुसार, संस्था ने अब तक 25 क्लोन को तैयार किया है जिसमें से अभी तक केवल 13 ही जीवित है। उनके अनुसार, गाय का यह पहला क्लोन है जो पूरी तरह स्वस्थ और फिट है। बता दें कि गिर गाय एक देशी और जलवायु अनुकूल गाय है जो दूध देने वाले नस्ल की है। 
 

Web Title: President Draupadi Murmu met India first cloned cow Ganga in ndri haryana karnal video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे