राष्ट्रपति ने नौसेना की 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को ‘राष्ट्रपति मानक’ प्रदान किया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 12:23 IST2021-12-08T12:23:11+5:302021-12-08T12:23:11+5:30

President Confers 'President Standard' to Navy's 22nd Missile Vessel Squadron | राष्ट्रपति ने नौसेना की 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को ‘राष्ट्रपति मानक’ प्रदान किया

राष्ट्रपति ने नौसेना की 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को ‘राष्ट्रपति मानक’ प्रदान किया

मुंबई, आठ दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को विशिष्ट सेवा के लिए ‘राष्ट्रपति मानक’ से सम्मानित किया। इसी इकाई ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी नौसेना के जहाजों पर बमबारी की थी और उन्हें डुबो दिया था।

राष्ट्रपति ने कहा कि यह सम्मान स्क्वाड्रन के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों द्वारा की गई सेवाओं का प्रमाण है।

यह वर्ष मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन की स्थापना के पचास वर्षों का भी प्रतीक है। इस स्कवाड्रन को ‘किलर्स’ के रूप में भी जाना जाता है। इस स्क्वाड्रन ने पिछले पांच दशकों में समुद्र से विश्वसनीय आक्रामक युद्धक क्षमता बनाए रखी है।

मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन ने ‘ऑपरेशन विजय’ और ‘ऑपरेशन पराक्रम’ में भाग लिया है और 2019 में पुलवामा हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा के दौरान पाकिस्तान तट से हमलों की आशंका के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के लिए भी इसकी तैनाती की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Confers 'President Standard' to Navy's 22nd Missile Vessel Squadron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे